रविवार, 7 सितंबर 2014

बारिश के बाद फसल में कम हुई कीटों की संख्या

फसल में नुकसान पहुंचाने के आर्थिक कगार से काफी दूर हैं शाकाहारी कीट 

नरेंद्र कुंडू 
जींद। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश भी कीटाचार्या महिला किसानों के हौंसले को नहीं तोड़ पाई। गत रात्रि तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भरा होने के बावजूद भी निडाना, ललितखेड़ा और रधाना गांव की कीटाचार्या महिला किसान सामान्य दिनों की भांति निडाना गांव में चल रही महिला किसान खेत पाठशाला में शामिल होने के लिए पहुंची। पाठशाला के आरंभ में महिला किसानों ने फसल में कीटों का आंकलन कर कीटों का रिकार्ड तैयार किया। इस अवसर पर निडाना गांव के पूर्व सरपंच रामभगत ने पाठशाला में बतौर मुख्यातिथि तथा अनिल नंबरदार ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। पूर्व सरपंच रामभगत ने इस मुहिम की तारिफ करते हुए कहा कि महिला किसानों ने थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए चलाई गई इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल की है। कीटाचार्या महिला किसानों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। 
 फसल में कीटों का अवलोकन करती महिला किसान।
कीटाचार्या सुषमा, सुमन, ब्रह्मी व कमला ने बताया कि बरसात के बाद फसल में कीटों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह प्रति पत्ता सफेद मक्खी की औसत 1.4, हरे तेले की औसत 0.5 तथा चूरड़े की 0.2 है। इसलिए यह अब नुकसान पहुंचाने के आर्थिक स्तर से काफी दूर हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फसल में सूबेदार मेजर लाल बानिया, काला बानिया, चेपा, लाल माइट तथा मिलीबग भी फसल में मौजूद हैं। कीटाचार्या कमल, जसबीर कौर व संतोष ने बताया कि इन कीटों के अलावा फसल में तितली, सलेटी भूंड, टिड्डे, हरा गुबरेला, मधू मक्खी, पुष्पा बीटल, तेलन, होपर, फूदका, नगीना बग, मस्करा बग तथा सड़ांधला बग भी मौजूद हैं लेकिन यहां के किसान इन कीटों की गिनती आल-गोल में करते हैं। क्योंकि यह कीट फसल में नुकसान पहुंचाने के स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं। 

यह-यह मांसाहारी कीट भी देखे गए  

 मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट करती कीटाचार्या महिला किसान ईश्वंती।
फसल में कुदरती कीटनाशी के तौर पर भांत-भांत की मकडिय़ां, रतना मक्खी, लोपा मक्खी, इनो, लाल माइट, दखोड़ी, आफियाना बीटल, क्राइसोपे का बच्चा, लम्बड़ो, टिकड़ो, हथजोड़ा, दिदड़ बुगड़ा, डाकू बुगड़ा, भिरड़, इंजनहारी, हथजोड़ा भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि फसल में मांसाहारी कीट मौजूद होने के कारण फसल में किसी प्रकार के कीटनाशी के प्रयोग की जरूरत नहीं है। पाठशाला के समापन पर महिला किसानों ने 'बिना बाप कै बेटा दुखिया, बिन माता कै बेटी, सबतै बढिय़ा हो सै पिया बिना जहर की खेती' गीत से पाठशाला का समापन किया। 

कीटों के बारे में मास्टर ट्रेनर किसानों के साथ विचार-विमर्श करती महिला किसान।

 चार्ट पर कीटों का रिकार्ड दर्ज करती महिला किसान।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें